
Russia-Ukraine war: रूसी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है यूक्रेन, खारकीव में मार गिराया 124वां विमान
AajTak
Russia-Ukraine war Updates: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध पर कब पूर्ण विराम लगेगा इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुईं हैं. रूसी सैनिक के हमलों के बाद यूक्रेन के तमाम शहर खंडर में तब्दील हो गए हैं. यूक्रेन में चारों तरफ आग और धुआं ही नजर आ रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine war) एक महीने (33 दिन) के बाद भी जारी है. युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूसी विमान और ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन का कहना है कि उसने खारकीव क्षेत्र में रूस के विमान और ड्रोन को मार गिराया है.
यूक्रेन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 24 फरवरी के बाद यह रूस का 124 वां विमान है जिसे यूक्रेनी बलों ने मार गिराया है. महज एक दिन पहले 27 मार्च को यूक्रेन ने कहा था कि 24 फरवरी से युद्ध शुरू होने के बाद रूस के 16,600 सैनिक मारे गए हैं.
24 घंटे में 200 से ज्यादा हवाई हमले वहीं, खारकीव के गवर्नर का कहना है कि रूसी फौज ने पिछले 24 घंटे में शहर पर 200 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं. उधर, यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में अब तक यूक्रेन के 143 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि 216 से ज्यादा घायल है. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.रूस के कब्जे से आजाद हुआ इरपिन यूक्रेन की सेना ने कीव के पास स्थित इरपिन को रूसी कब्जे से आजाद करा लिया है. इरपिन के मेयर ओलेक्जेंडर मार्कुशिन ने कहा कि इरपिन को स्वतंत्र करा लिया गया है. हम समझते हैं कि अभी हमारे शहर पर और हमले होंगे और हम साहस के साथ इनका सामना करेंगे.
पुतिन की शर्तों के साथ समझौता नहीं करेगा यूक्रेन एक तरफ रूस, यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है तो दूसरी तरफ दोनों देश युद्ध पर पूर्ण विराम लगाने के लिए आगे आए हैं. दोनों देश के प्रतिनिधि तुर्की के इंस्ताबुल में चौथे राउंड की शांति वार्ता के लिए बैठक कर रहे हैं. रूस-यूक्रेन के बीच अब तक 28 फरवरी, 1 मार्च और 7 मार्च को शांति वार्ता हो चुकी है, लेकिन सुलह की राह नहीं निकल सकी है.
शांति वार्ता के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने रूस के पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तों के तहत समझौता नहीं करेंगे. हालांकि, हम शांति वार्ता को लेकर न्यूट्रल नीति अपना रहे हैं. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस शहर के मेयर्स को किडनैप कर रहा है. कुछ को हम ढूंढ नहीं पा रहे हैं, कुछ को हमने ढूंढ लिया है लेकिन वे जिंदा नहीं हैं.
564.9 बिलियन डॉलर का हुआ नुकसान इकोनॉमी मिनिस्टर यूलिया सिव्रीडेंको ने कहा कि यूक्रेन को रूस के पूर्णकालिक युद्ध के कारण अब तक 564.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. उन्होंने बताया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में ही यूक्रेन ने 119 बिलियन डॉलर खो दिए. जबकि जीडीपी में भी उसे 112 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अगर युद्ध ऐसे ही जारी रहता है तो भविष्य में नुकसान की परपाई कर पाना भी मुश्किल है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.