
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में विपक्षी नेता विक्टर मेदवेदचुक गिरफ्तार, हथकड़ी पहनाकर शेयर की गई फोटो
AajTak
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने हथकड़ी में रूसी समर्थक राजनेता विक्टर मेदवेदचुक की तस्वीर अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर की है.
यूक्रेन में विपक्षी नेता और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी विक्टर मेदवेदचुक (Viktor Medvedchuk) को यूक्रेनी खुफिया एजेंसियों ने एक विशेष अभियान में गिरफ्तार कर लिया है. यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख इवान बाकानोव ने एजेंसी के टेलीग्राम चैनल पर मेदवेदचुक को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी गिरफ्तार मेदवेदचुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल से जारी इस तस्वीर में विपक्षी 'फॉर लाइफ' पार्टी के नेता मेदवेदचुक के हाथ हथकड़ी से जकड़े नजर आ रहे हैं, और इस बुजुर्ग नेता ने यूक्रेनी सेना की वर्दी भी धारण की हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के हमले शुरू होने से पहले यूक्रेन में विपक्षी नेता मेदवेदचुक को देशद्रोह के केस में नजरबंद रखा जा रहा था, लेकिन वह युद्ध शुरू होने के तुरंत बाद गायब हो गए थे. हालांकि, उनकी वकील लैरीसा चेरेडेनचेंको ने इन आरोपों से इनकार किया कि वह भाग गए थे. दावा किया गया कि राष्ट्रवादी समूहों की धमकियों के कारण मेदवेदचुक को राजधानी कीव में ही दूसरी जगह रखा गया था.
दरअसल, विपक्षी राजनेता मेदवेदचुक को पहली बार देशद्रोह के आरोप और क्रीमिया में राज्य के संसाधनों में लूट-खसोट करने के प्रयास में नजरबंद किया गया था. बता दें कि साल 2014 में रूस ने क्रीमिया को यूक्रेन से अलग कर दिया था.
विक्टर मेदवेदचुक के नेतृत्व वाले दल 'अपोजिशन प्लेटफॉर्म-फॉर लाइफ' के पास 450 सदस्यीय यूक्रेनी संसद में 44 सीटें हैं. बीते मार्च माह में ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस समर्थित 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियों को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया था. इनमें विक्टर की पार्टी भी शामिल है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.

पाकिस्तान और बलोच लड़ाकों के बीच चल रहे संघर्ष में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा जफरा एक्सप्रेस को हाईजैक किए 31 घंटे से अधिक हो गए हैं. क्वेटा में 200 से अधिक ताबूत भेजे जाने की खबर से अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.