
Russia-Ukraine War: झुकने को तैयार नहीं यूक्रेन, देखें विदेश से मिले कौन से खतरनाक हथियार
AajTak
यूक्रेन और रूस दोनों प्रोपगेंडा वॉर में भी एक-दूसरे से आगे निकलने में लगे हैं. दोनों देश दावा कर रहे हैं कि उनका तो बाल भी बांका नहीं हुआ लेकिन दुश्मन देश में तबाही मची है. सवाल है कि इस युद्ध में अब तक हुई मौत का सही आंकडा क्या है. रूस और यूक्रेन के इस बारे में भी अपने-अपने दावे हैं. यूक्रेन की मानें तो इस युद्ध में रूस के 19 हजार से ज्यादा जवान मारे गए हैं. उधर रूस ने इतना तो माना है कि उसे भी इस लड़ाई में भारी नुकसान हुआ है. 25 मार्च को ब्रिटिश चैनल स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने माना था कि उसके 1351 जवानों की जान चली गई है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.