
Russia-Ukraine war: खारकीव में रूस ने उड़ाई पाइपलाइन तो बना Mushroom cloud, सलाह- चेहरा ढकें, खिड़कियां करें बंद
AajTak
Russia-Ukraine war: यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने रविवार को गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया. इस वजह से धुएं का भारी गुबार उठते देखा गया. सरकार की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है कि लोग अपने घरों के खिड़की बंद कर लें. और अधिक से अधिक पानी पिएं.
Russia-Ukraine war: रूस अब यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. आलम ये है कि रूस के हवाई हमलों से अब यूक्रेन धधकने लगा है. जंग का चौथा दिन यानी रविवार की सुबह यूक्रेन के लिए फिर एक मुसीबत लेकर आई. दरअसल रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला किया है. रूस ने दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गैस पाइप लाइन उड़ा दी. इससे चारों तरफ धुआं फैल गया और कहा जा रहा है कि आस-पास के वातावरण में जहरीली हवा फैल गई. इस वजह से खारकीव में धुएं के कारण अब सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.