
Russia-Ukraine Takrav: Third World War शुरू? पुतिन के नए कदम से मची खलबली
AajTak
यूक्रेन के दो प्रांतों लुहांस्क और दोनेत्स्क को स्वतंत्र देश की मान्यता देकर पुतिन ने एक तरह से यूक्रेन पर हमले के ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं और यूक्रेन को वॉर्निंग दी है. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में एक इलाका है डोनबास, इस इलाके में दो प्रांत हैं- लुहांस्क और दोनेत्स्क जिन पर 2014 से ही रूस समर्थित अलगाववादियों का कब्जा है. पुतिन ने यूक्रेन के दोनों प्रांतों को मान्यता देकर अमेरिका ने ब्रिटेन को सीधी चुनौती पेश कर दी है. अब तक लुहांस्क और दोनेत्स्क में विद्रोहियों को रूस छिपकर मदद पहुंचाता आया है लेकिन अब इन दोनों प्रांतों को स्वतंत्र देश की मान्यता देकर रूस ने अपने तेवर दिखा दिये हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण अब लुहांस्क और दोनेत्स्क से ही होगा.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.