Russia: Twitter Speed की गई धीमी, मांगें न मानने पर एक महीने बाद सरकार कर देगी ब्लॉक
Zee News
रूस के सरकारी संचार निगरानीकर्ता रोस्कोम्नादजोर ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि ट्विटर बच्चों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाली सामग्री हटाने में विफल रहा है, इसके अलावा वह बाल यौन सामग्री और मादक पदार्थ संबधी जानकारी भी नहीं हटा सका.
मॉस्को: रूसी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वे मई के मध्य तक ट्विटर की गति धीमी रखेंगे लेकिन फिलहाल इस सोशल मीडिया मंच को ब्लॉक नहीं करेंगे क्योंकि उसने प्रतिबंधित सामग्री को तेजी से हटाने का काम शुरू कर दिया है. रूसी सरकार और सोशल मीडिया मंच के बीच हाल में जारी खींचतान के बाद इस घोषणा को विराम के तौर पर देखा जा रहा है. ट्विटर पर आरोप है कि उसने रूस में विरोध बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. रूस के सरकारी संचार निगरानीकर्ता रोस्कोम्नादजोर ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि ट्विटर बच्चों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने वाली सामग्री हटाने में विफल रहा है, इसके अलावा वह बाल यौन सामग्री और मादक पदार्थ संबधी जानकारी भी नहीं हटा सका. एजेंसी ने 10 मार्च को घोषणा की थी कि वह मंच पर तस्वीर और वीडियो अपलोड करने की गति सीमित कर रही है और एक हफ्ते से कम समय बाद ही धमकी दी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह मंच को एक महीने के भीतर ब्लॉक कर देगी.More Related News