RSS की लाठी ट्रेनिंग से आती है वीरता, यह सार्वजनिक प्रदर्शन या लड़ाई के लिए नहीं है: मोहन भागवत
AajTak
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देशभक्ति से प्रेरित होकर संघ के स्वयंसेवकों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों का उपयोग करके पारंपरिक धुनों और मार्शल संगीत की रचना की है और इस प्रयास के पीछे का विचार यह सुनिश्चित करना है कि देश में बाकी दुनिया की कलाओं की कमी न हो. हमारा भारत कोई पिछड़ा या गरीब देश नहीं है. हम दुनिया के देशों की सभा में अग्रिम पंक्ति में बैठ सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि हमारे पास विविध कलाएं हैं.
आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने सदस्यों को लड़ाई या सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए लाठी चलाने का प्रशिक्षण नहीं देता, बल्कि इसलिए देता है क्योंकि इससे वीरता आती है और दृढ़ रहना सिखाया जाता है. आरएसएस प्रमुख ने कहा, "लाठी चलाने वाले व्यक्ति में वीर वृत्ति विकसित होती है और वह डरता नहीं है. लाठी प्रशिक्षण संकट में दृढ़ता सिखाता है और व्यक्ति को दृढ़ संकल्प, धैर्य और अटूट शक्ति के साथ मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है."
भागवत इंदौर शहर में 'स्वर शतक मालवा' कार्यक्रम में बोलते हुए भागवत ने कहा कि भारतीय और पारंपरिक संगीत सद्भाव, सद्भावना और अनुशासन सिखाता है और व्यक्ति को बेकार के आकर्षणों से मुक्त करता है, जिससे व्यक्ति सही रास्ते पर चलता है.
उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य हिस्सों का संगीत मन को उत्साहित करता है और उसे आनंदित करता है, जबकि भारतीय संगीत मन को शांत करके आनंद प्रदान करता है. भारतीय संगीत सुनने से व्यक्ति सांसारिक आकर्षणों से मुक्त हो जाता है और अच्छे कर्म करने की प्रवृत्ति विकसित होती है, जिससे उसे भरपूर आनंद मिलता है. भारतीय संगीत और पारंपरिक संगीत सद्भाव, अनुशासन और सह-अस्तित्व सिखाते हैं."
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देशभक्ति से प्रेरित होकर संघ के स्वयंसेवकों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों का उपयोग करके पारंपरिक धुनों और मार्शल संगीत की रचना की है और इस प्रयास के पीछे का विचार यह सुनिश्चित करना है कि देश में बाकी दुनिया की कलाओं की कमी न हो. हमारा भारत कोई पिछड़ा या गरीब देश नहीं है. हम दुनिया के देशों की सभा में अग्रिम पंक्ति में बैठ सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि हमारे पास विविध कलाएं हैं."
उन्होंने लोगों से "एक नया राष्ट्र" बनाने के अभियान में आरएसएस कार्यकर्ताओं से जुड़ने का भी आग्रह किया. आरएसएस 2025 में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. भागवत ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जो दूसरे देशों के पास हो और हमारे पास न हो. हमारा देश पीछे रहने वालों में से नहीं है. यह गरीबी वाला देश नहीं है. हम पहली पंक्ति में बैठकर लोगों को यह बताने में भी सक्षम हैं कि हमारे पास क्या-क्या है..."
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है तो अमेरिका को दिक्कत है, भारत ईरान से अपने संबंध प्रगाढ़ करता है तो अमेरिका को दिक्कत है, लेकिन दक्षिण चीन सागर में भारत जब चीन के विस्तारवाद को चुनौती देता है तो अमेरिका इसे पसंद करता है. दरअसल अमेरिकी विदेश नीति का एक ही मकसद होता है 'US फर्स्ट'. अमेरिका की ये महात्वाकांक्षा भारत के हितों के साथ कई बार टकराती है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड वाली जेपीसी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ. दोनों जगह विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने न्यू इनकम टैक्स बिल पेश किया और स्पीकर ओम बिरला से इसे सदन की प्रवर समिति को भेजने का आग्रह किया. विपक्षी सदस्यों ने विधेयक को पेश किए जाने के चरण में विरोध किया, लेकिन सदन ने इसे पेश करने के लिए ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया.