Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal: रणजी में फिर नहीं दिखा रोहित शर्मा का रौब, यशस्वी जायसवाल भी सस्ते में निपटे, 'जम्मू एक्सप्रेस' का कहर
AajTak
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल रणजी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. दूसरी पारी में ये दोनों धुरंधर तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक का शिकार बने. 27 साल के युद्धवीर दाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर हैं और उनका जन्म जम्मू में हुआ था.
Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal In Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 23 जनवरी (गुरुवार) से कई मुकाबले शुरू हुए हैं. इस दौरान सबकी निगाहें भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर थीं, जो मुंबई की ओर से लगभग 9 साल और 3 महीने बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे. हालांकि रोहित हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे इस मुकाबले के दौरान दोनों ही पारियों में नाकाम रहे.
रोहित ही नहीं... यशस्वी ने भी किया निराश
रोहित शर्मा दूसरी पारी में तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट रीजन में आबिद मुश्ताक के हाथों लपके गए. रोहित ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित जब एक रन पर थे, तो उमर नजीर मीर ने अपनी ही गेंद पर इस दिग्गज बल्लेबाज का कैच टपका दिया था. हालांकि रोहित इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके.
युद्धवीर सिंह चरक ने इसके बाद दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी चलता कर दिया. यशस्वी ने 51 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. 27 साल के युद्धवीर दाएं हाथ के मीडियम पेस बॉलर हैं और उनका जन्म जम्मू में हुआ था. युद्धवीर को 'जम्मू एक्सप्रेस' भी कहा जाता है. युद्धवीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते दिखेंगे. राजस्थान ने उन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 35 लाख रुपये की कीमत में अपनी टीम से जोड़ा था.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. पहली इनिंग्स में रोहित तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर की गेंद पर विपक्षी कप्तान पारस डोगरा के हाथों लपके गए थे. रोहित ने 19 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से तीन रन निकले थे. उधर यशस्वी जायसवाल को फास्ट बॉलर आकिब नबी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था. यशस्वी ने आठ गेंदों का सामना किया था और चार रन बनाए थे.
बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 120 रन बनाए थे. मुंबई की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर के बल्ले से 51 रन निकले. जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 206 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 86 रनों की लीड ली. इसके बाद मुंबई ने 86 रन पर ही 5 विकेट खो दिए. मुंबई की ओर से दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर (17) और शिवम दुबे (0) ने भी निराश किया.
वायनाड में बाघ ने हमला कर एक महिला की जान ले ली. महिला सुबह के समय कॉफी बीन्स तोड़ने गई थी. वह वन विभाग में काम करने वाले चौकीदार की पत्नी थी. उसका शव जंगल में मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एस्टेट के ऊपर जंगल से सटे इलाके में अक्सर बाघ मौजूद रहते हैं. वन विभाग ने कहा कि हमला करने वाला बाघ जंगल में भाग गया है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दो महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर जबर्दस्त चुनौती मिली है. 84 साल के जज ने जन्मजात नागरिकता पर ट्रंप के फैसले पर तात्कालिक रोक लगा दी है, वहीं बिशप एडगर बुड्डे ने थर्ड जेंडर पर उनके रवैये को लेकर ट्रंप को आईना दिखाया है और ऐसे सभी लोगों पर 'दया दिखाने' को कहा है. इन दोनों विरोध के स्वरों से ट्रंप तमतमाए हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के समर्थन में रैली की. उन्होंने कहा कि मोईद खान के समर्थक क्षेत्र के विकास और बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. इस दौरान, सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के विकास और अयोध्या के बदलते स्वरूप का भी जिक्र किया.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की बेकाबू बुलेट बाजी का मामला सामने आया है. पुलिस ने अनस के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वीडियो में अनस को कहते सुना गया कि उसके पिता विधायक हैं, इसलिए उसका चालान नहीं काटा जा सकता. इससे पहले भी अनस नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर दादागिरी के लिए सुर्खियों में रहा था.
गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने आणंद जिले के खंभात में एक फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान 107 करोड़ कीमत की प्रतिबंधित अल्प्राजोलम दवा बरामद की. वहीं मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के अल्प्राजोलम का निर्माण किया जा रहा था, जो नींद की गोलियों में इस्तेमाल होने वाला एक पदार्थ है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.