
Rohit Sharma Ind Vs Ban 2nd Test: टीम इंडिया को झटका, दूसरे टेस्ट से भी रोहित शर्मा बाहर, ये प्लेयर भी हुआ चोटिल
AajTak
टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई द्वारा जानकारी दी गई है कि रोहित चोट की वजह से दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. रोहित के अलावा एक और प्लेयर टीम इंडिया से बाहर हुआ है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, यह मैच 22 दिसंबर को शुरू होना है. चोट की वजह से रोहित शर्मा पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे, बीसीसीआई ने अब दूसरे मैच को लेकर भी उनके अनुपस्थित होने की पुष्टि कर दी है.
बीसीसीआई द्वारा जारी दी गई है कि रोहित शर्मा अभी भी बीसीसआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. मेडिकल टीम का कहना है कि रोहित शर्मा को पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ वक्त लगेगा, ताकि वह ठीक से बल्लेबाजी, फील्डिंग कर सकें.
NEWS - Rohit Sharma and Navdeep Saini ruled out of second Test against Bangladesh. More details here - https://t.co/CkMPsYkvFQ #BANvIND pic.twitter.com/qmVmyU5bQ6
रोहित शर्मा के अलावा तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं, जिनकी मांसपेशियों में खींचाव आया है. नवदीप सैनी अब सीधा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे, जहां मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर को खेला जाना है, यह मैच ढाका में होना है. टीम इंडिया चटगांव टेस्ट को 188 रनों से जीत लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. भारत की ओर से इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने सेंचुरी जड़ी थी.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.