![Ritesh Pandey और Antra Singh Priyanka के 'चंदा रानी हो' ने मचाई धूम, VIDEO को मिले लाखों व्यूज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/02/816614-bhojpuri-song.jpg)
Ritesh Pandey और Antra Singh Priyanka के 'चंदा रानी हो' ने मचाई धूम, VIDEO को मिले लाखों व्यूज
Zee News
New Bhojpuri Song Chanda Rani Ho: रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया भोजपुरी गीत 'चंदा रानी हो' रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है.
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के टॉप सिंगर व एक्टर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra), प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav), समर सिंह (Samar Singh) हमेशा ही अपनी अदाकारी और आवाज से लोगों का दिल जीतते हैं. कुछ ऐसा ही जादू है 'हेलो कौन' फेम सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का, जो आए दिन अपने गानों से हर किसी के दिल में उतर जाते हैं. अब उनका नया गाना 'चंदा रानी हो' (Chanda Rani Ho) काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को रिलीज हुए अभी 5 दिन ही हुए हैं और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का यह गाना 'चंदा रानी हो' (Chanda Rani Ho) सफलता की सारी हदें पार कर रहा है. यह गाना एंटर10 रंगीला (Enterr10 Rangeela) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.More Related News