Relationship Tips for Mental Peace: अपने पार्टनर से इन 4 तरीकों से मांगें माफी, रिश्ते में फिर से लौटेगा love, मिलेगी मानसिक शांति
Zee News
लड़ाई-झगड़ा गंभीर बनकर आपके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है, तो आपको तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए...
Relationship Tips For Mental Peace: जब एक जोड़ा शादी के बंधन (wedding bands) में बंधता है तो जिंदगी के साथ अपना मानसिक स्वास्थ्य भी साझा करता है. इस रिश्ते में हमेशा प्यार, सम्मान, ईमानदारी और सच्चाई की जरूरत होती है, तभी जाकर ये प्यार का रिश्ता आगे बढ़ पाता है. लेकिन जहां प्यार है, वहां तकरार भी जरूर होगी. मगर रिश्ते में लड़ाई-झगड़ा, रूठना-मनाना कभी भी मानसिक अशांति का कारण नहीं बनना चाहिए. अगर यह लड़ाई-झगड़ा गंभीर बनकर आपके मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है, तो आपको तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए. चाहे गलती आपकी हो या नहीं. क्योंकि, खुद को सही साबित करने से ज्यादा यह रिश्ता और आप दोनों का मानसिक स्वास्थ्य मायने रखता है. इस खबर में हम आपके लिए माफी मांगने के कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जो पार्टनर को मनाने में आपकी मदद कर सकते हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.