
Record High पर अडानी की इन 4 कंपनियां के शेयर, दो में लगा अपर सर्किट
AajTak
Adani Group की कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है. अडानी समूह के शेयरों में मंगलवार को भी उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयरों में ये तेजी ऐसे समय में देखने को मिली जब घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी.
Adani Group की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी का सिलसिला जारी है. ये तेजी मंगलवार को भी बनी रही जब प्रमुख शेयर बाजारों में मुनाफावसूली की वजह से गिरावट देखने को मिली. इस बिजनेस वीक के दूसरे सत्र में BSE पर Adani Enterprises के एक शेयर का भाव (Adani Enterprises Stock Price) 2,198 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह इस स्टॉक का रिकॉर्ड हाई है. वहीं, Adani Power का शेयर भी 232.9 रुपये के स्तर के साथ रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.
Adani Green का शेयर भी चढ़ा
Adani Green Energy के शेयर का भाव मंगलवार को 2,208.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह इस स्टॉक का रिकॉर्ड हाई है. कंपनी का स्टॉक सोमवार को 2,116.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, Adani Wilmar का स्टॉक दोपहर में 580.20 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.
इन शेयरों में ये तेजी ऐसे समय में आई जब ब्रॉडर मार्केट में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. मंगलवार को Sensex 435.24 अंक यानी 0.72 फीसदी लुढ़ककर 60,176.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह NSE Nifty 96 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,957.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
फ्लैगशिप स्टॉक में तेजी
BSE पर Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का स्टॉक 6.41 फीसदी चढ़कर 2,198 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. इस लार्ज कैप स्टॉक में पिछले 9 दिनों में 18.73 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है. अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक पांच दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से ऊपर है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.