![Realme 9i 5G Review: कम कीमत वाला 5G फोन, जो दिखता है अलग, लोग पूछते हैं कीमत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/realme_9i_5g_hindi-sixteen_nine.jpg)
Realme 9i 5G Review: कम कीमत वाला 5G फोन, जो दिखता है अलग, लोग पूछते हैं कीमत
AajTak
Realme 9i 5G Review: बजट सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन खरीदना हो, तो आपके पास कुछ ही ब्रांड्स के ऑप्शन हैं. उनमें से एक Realme भी है. ब्रांड ने अपनी 9 सीरीज में एक फोन लॉन्च किया है, जो लगभग 15 हजार रुपये के बजट में आता है. आइए जानते हैं क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए.
5G के मामले में Realme किसी भी दूसरे ब्रांड के मुकाबले मुझे ज्यादा एक्टिव लगता है. कंपनी ने लगभग हर बजट सेगमेंट में 5G फोन लॉन्च किया है. कुछ वक्त पहले कंपनी ने Realme 9i 5G लॉन्च किया है, जो आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आता है. डिजाइन के मामले में कंपनी ने इस फोन के साथ कुछ नया करने की कोशिश की है.
इसमें आपको रटे-रटाये ढर्रे वाला डिजाइन नहीं मिलता है. बल्कि इसमें आपको एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा. हैंडसेट में दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है. ये फोन भी कंपनी के बजट 5G सीरीज का ही हिस्सा है. आइए जानते हैं क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए.
डिस्प्ले- 6.6-inch full-HD+
कैमरा- 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 810 5G
ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 12
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.