
Ravindra Jadeja and Rivaba: हैलो MLA... रिवाबा की जीत के बाद 'सर' जडेजा गदगद, ट्वीट हो रहा वायरल
AajTak
गुजरात विधानसभा चुनाव में स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा ने भी जीत हासिल की. रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. रिवाबा की जीत के बाद रवींद्र जडेजा का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
गुजराता विधानसभा 2022 का रिजल्ट सबके सामने आ चुका है. 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 182 में से 156 सीटों पर कब्जा जमा लिया. इन नतीजों के बाद अब अगले पांच सालों तक बीजेपी ही गुजरात की सत्ता काबिज रहेगी. देखा जाए तो बीजेपी ने गुजरात में पहली बार एक सौ पचास से ज्यादा सीटें हासिल की हैं जो इस पार्टी के लिए काफी खास है.
रिवाबा ने भी हासिल की बंपर जीत
गुजरात विधानसभा चुनावों में कई बड़े चेहरों को जीत हासिल हुई. इसमें टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा का नाम भी शामिल है जिन्होंने जामनगर नॉर्थ सीट से जीत हासिल की है. रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के करशनभाई को 53 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. रिवाबा को 88,835 वोट मिले, जबकि करशनभाई ने 35265 वोट पाया.
रिवाबा की जीत के बाद रवींद्र जडेजा ने भी ट्वीट करके रिवाबा को बधाई देने के साथ-साथ जामनगर की जनता का आभार व्यक्त किया है. जडेजा ने ट्ववीट किया, 'हैलो MLA, आप इसकी सच्ची हकदार हैं. जामनगर की जनता जीत गई है. मैं सभी लोगों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. आशापुरा माता से विनती है. जामनगर के कार्य बहुत अच्छे होंगे. जय माताजी.'
Hello MLA you truly deserve it. જામનગર ની જનતા નો વિજય થયો છે. તમામ જનતા નો ખુબ ખુબ દીલથી આભાર માનુ છુ. જામનગર ના કામો ખુબ સારા થાય એવી માં આશાપુરા ને વિનંતી. જય માતાજી🙏🏻 #મારુજામનગર pic.twitter.com/2Omuup5CEW
पेशे से क्रिकेटर जडेजा ने कुछ दिनों के लिए क्रिकेट के जुनून को त्यागकर पत्नी रिवाबा की जीत के लिए पूरी ताकरत झोंक दी थी. यहां तक कि वह रोड शो में भी उतरे थे. उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि जिस तरह से वह बल्ले से धमाल मचाते हैं, उसी तरह रिवाबा भी अपने क्षेत्र का विकास करने में कामयाब होंगी. इस दौरान जडेजा अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी देते नजर आए.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.