'RAS टॉपर हूं, तुम सब अनपढ़ गंवार हो...' ज्योति मौर्य के बाद राजस्थान के अफसर का Video वायरल
AajTak
यूपी के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) के बाद राजस्थान का आरएएस अफसर (RAS Officer) सुर्खियों में है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरएएस अधिकारी ने एक महिला से अपशब्द कहे. इस मामले को लेकर महिला ने अधिकारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
उत्तर प्रदेश की SDM ज्योति मौर्य के बाद राजस्थान का एक RAS अधिकारी चर्चा में है. इस अफसर का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अधिकारी ने पद की धौंस दिखाते हुए भारत सरकार से सम्मानित एक महिला आर्टिस्ट से जमकर गरजते हुए अपशब्द कहे. खूब खरी खोटी सुनाई और खुद को RAS टॉपर बताकर महिला आर्टिस्ट के लिए अनपढ़, गंवार जैसे अपशब्दों का प्रयोग किया.
जानकारी के अनुसार, ये वीडियो जयपुर के जगतपुरा स्थित वृंदा गार्डन अपार्टमेंट का है. यहां पिछले माह 23 जून को प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना झंकृति जैन और RAS अधिकारी मोहित पानवरिया के बीच बहस हुई. इसका वीडियो आर्टिस्ट झंकृति जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और राज्य कर विभाग में पोस्टेड अधिकारी पर संगीन आरोप लगाए.
यहां देखें वीडियो
खो-नागोरियां पुलिस थाने में दर्ज कराई FIR
झंकृति जैन ने कहा कि अधिकारी मोहित पनवारिया ने कहा कि मैं RAS टॉपर हूं और तुम लोग अनपढ़ गंवार हो. RAS अधिकारी ने कथक क्लासेस बंद कराने की भी धमकी दी.
पीड़ित आर्टिस्ट ने टि्वटर पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए मामले की शिकायत सीएम ऑफिस, राज्य महिला आयोग और जयपुर पुलिस से की है. महिला आर्टिस्ट ने खो-नागोरियां पुलिस थाने में भी FIR भी दर्ज करवाई है.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.