Raksha Bandhan 2021: भाई की कलाई पर राखी बांधने मुफ्त में रोडवेज बसों से पहुंचेंगी बहनें
Zee News
Raksha Bandhan 2021: पिछले सालों की तुलना में इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक बार फिर बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात देकर राहत दी है.
शुभम पांडे/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Goverment) बहनों को अपने भाई की कलाई पर राखी सजाने के लिए साल 2017 से हर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan ) पर परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात देती आ रही है. ये सौगात इस साल भी जारी है. 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी बहनें बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. बहनों को यात्रा में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसके लिए रोडवेज ने तैयारियां भी शुरू की हैं. वर्कशॉप में सभी बसों को दुरुस्त किया जा रहा है. ज्यादा बहनें उठाएंगी मुफ्त यात्रा का फायदा पिछले सालों की तुलना में इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर एक बार फिर बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात देकर राहत दी है. सरकार की इस पहल से पिछले सालों की तुलना में इस साल ज्यादा महिलाएं बसों से सफर कर सकतीं हैं. पिछले साल कोरोना का ग्राफ काफी ऊपर था जिसके चलते कोरोना के डर से कम महिलाओं ने बसों से सफर किया, फिर भी यह संख्या साढ़े सात लाख से कुछ ज्यादा ही रही थी.More Related News