![Rakhi Sawant के लिए Salman Khan फिर बने मसीहा, उठाया मां के ऑपरेशन का पूरा खर्च](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/19/808690-salman-khan-rakhi.jpg)
Rakhi Sawant के लिए Salman Khan फिर बने मसीहा, उठाया मां के ऑपरेशन का पूरा खर्च
Zee News
राखी सांवत (Rakhi Sawant) की मां जया सावंत (Jaya Sawant) एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. राखी की मां का ऑपरेशन होना है. इसकी जानकारी राखी ने खुद एक वीडियो के माध्यम से दी है.
नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मां लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रही हैं. ऐसे में उन्हें बार-बार अस्पताल जाना पड़ता है. राखी की मां का अब ऑपरेशन होना है, जिसके लिए वो दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल से राखी ने अपनी मां का एक वीडियो बनाया है, जिसमें दोनों सलमान खान (Salman Khan) को धन्यवाद कह रही हैं. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. राखी (Rakhi Sawant) और उनकी मां सलमान खान को धन्यवाद क्यों कह रही हैं? इसकी एक बड़ी वजह है. सलमान खान ने राखी की मां के पूरे इलाज के साथ मेजर ऑपरेशन का भी खर्च उठाया है. राखी, सलमान (Salman Khan) को महीसा बता रही हैं. वीडियो में राखी मां भी सलमान को दुआ दे रही हैं. सलमान राखी की मां का इलाज एक नामचीन कैंसर डॉक्टर से करा रहे हैं.More Related News