Rajesh Khanna Biopic कन्फर्म, परिवार को होगा ऑब्जेक्शन? डायरेक्टर ने दिया जवाब
AajTak
फिल्ममेकर फराह खान को इस फिल्म का निर्देशन संभालने के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं, गौतम किबात के स्क्रीनप्ले में काफी व्यस्त चल रहे हैं. निखिल ने भी फिल्म बनाने को लेकर लगभग कन्फर्म ही किया है.
एक्टर राजेश खन्ना देश के पहले सुपरस्टार बने. उस जमाने में राजेश खन्ना की तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. इनका स्टारडम किसी से नहीं छिपा था. भारतीय सिनेमा को राजेश खन्ना ने कई बेहतरीन फिल्में दीं. इसमें 'आनंद', 'आराधना', 'कटी पतंग', 'अमर प्रेम' और 'खामोशी' जैसी फिल्में शामिल रहीं. खबर आ रही है कि डायरेक्टर निखिल द्विवेदी इस महान सुपरस्टार की बायोपिक बनाने वाले हैं. निखिल ने गौतम चिंतामणी की किताब 'डार्क स्टारः द लोनलीनेस ऑफ बींग राजेश खन्ना' के राइट्स खरीद लिए हैं. इस किताब पर निखिल फिल्म बनाएंगे जो देश के पहले सुपरस्टार की बायोपिक होगी.
More Related News