
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ से इस अफ्रीकी दिग्गज ने मांगी माफी, टीम इंडिया के हेड कोच ने दिया ये रिएक्शन
AajTak
राहुल द्रविड़ ने साल 1997 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में हुए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली थी. उस इनिंग के दौरान द्रविड़ को एलन डोनाल्ड ने कुछ अपशब्द कहे थे. अब डोनाल्ड ने उस घटना के 25 साल बाद सार्वजनिक तौर पर द्रविड़ से माफी मांग ली है.
एलन डोनाल्ड का शुमार साउथ अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबाजों में होता है. वह अपनी खतरनाक गति से विपक्षी बल्लेबाजों को परास्त करने में माहिर थे. डोनाल्ड की एक और खासियत यह भी थी कि वह जुबानी जंग के जरिए भी विपक्षी खिलाड़ियों को दबाव में रखने की कोशिश करते थे. साल 1997 में डरबन में भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले के दौरान डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ को कुछ अपशब्द कहे थे.
25 साल बाद डोनाल्ड ने मांगी माफी
अब उस घटना के 25 साल बाद एलन डोनाल्ड ने द्रविड़ से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है. डोनाल्ड ने माफी मांगने के अलावा द्रविड़ को डिनर के लिए भी आमंत्रित किया. डोनाल्ड और द्रविड़ दोनों फिलहाल बांग्लादेश दौरे पर हैं. डोनाल्ड फिलहाल बांग्लादेश के बॉलिंग कोच हैं, वहीं द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं. दोनों टीमें चटगांव में फिलहाल पहला टेस्ट खेल रही है.
डोनाल्ड ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, 'डरबन में एक बदसूरत घटना हुई थी जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. राहुल द्रविड़ और सचिन हमें काफी तंग कर रहे थे। मैंने लाइन थोड़ा क्रॉस कर लिया. मेरे पास राहुल के लिए बड़े सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. मैं बाहर जाकर राहुल के साथ बैठना चाहता हूं और उस दिन जो हुआ उसके लिए फिर से उनसे सॉरी कहना चाहता हूं.
डोनाल्ड ने द्रविड़ को डिनर पर बुलाया
डोनाल्ड कहते हैं, 'मुझे बस कुछ मूर्खतापूर्ण हरकतें करनी थीं जिससे वास्तव में उनका विकेट निकल जाए और वो हुआ भी. लेकिन मैंने उस दिन जो कहा उसके लिए मैं अभी भी माफी मांगता हूं. तो राहुल, अगर आप सुन रहे हैं तो मुझे आपके साथ डिनर करना अच्छा लगेगा.'

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.