
QUAD ग्रुप की बैठक में बोले पीएम मोदी, इंडो-पैसिफिक में स्थिरता के लिए करते रहेंगे काम
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वाड की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि QUAD ग्रुप, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता का स्तंभ है. मैं इसे भारत के प्राचीन दर्शन- वसुधैव कुटुम्बकम के सकारात्मक दृष्टि के तौर पर देखता हू्ं.
भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के QUAD ग्रुप की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें कोरोना, आर्थिक और सामरिक जैसे विषयों पर मंथन किया गया. ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन एक ही बैठक में शामिल हुए. खास बात ये भी है कि चारों देशों की ये पहली क्वाड मीटिंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापानी पीएम योशिहिडे सुगा, चारों लीडर वर्चुअली शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वाड की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि QUAD ग्रुप, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता का स्तंभ है. मैं इसे भारत के प्राचीन दर्शन- वसुधैव कुटुम्बकम के सकारात्मक दृष्टि के तौर पर देखता हू्ं. जिसका मतलब होता है पूरा विश्व एक परिवार है. हमलोग इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता के लिए पहले की तरह ही मिलकर काम करते रहेंगे.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.