
QUAD की मीटिंग में PM मोदी ने कोरोना वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन को लेकर कहीं ये बड़ी बातें
AajTak
QUAD के पहले वर्चुअल सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भाग लिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है वैश्विक स्तर पर इस मंच का कितना बड़ा महत्त्व होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को (12 मार्च) हुए पहले QUAD वर्चुअल सम्मलेन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया. QUAD चार देशों का एक समूह है जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान जैसे चार प्रमुख देश हैं. इस वर्चुअल सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भाग लिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है वैश्विक स्तर पर इस मंच का कितना बड़ा महत्त्व होगा. इस दौरान चारों वैश्विक नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और एक स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को सहयोग देने पर सहमति जताई. इसके अलावा, समुद्री सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मसलों पर भी बात हुई. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.