Q2 GDP: फर्स्ट गीयर में भारतीय अर्थव्यवस्था, दूसरी तिमाही में शानदार GDP ग्रोथ, सारे अनुमान रह गए पीछे
AajTak
India GDP: भारत की GDP ग्रोथ दूसरी तिमाही के दौरान शानदार रही है. देश की अर्थव्यवस्था इस साल जुलाई- सितंबर 2023 के बीच 7.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है.
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितंबर 2023) में देश की अर्थव्यवस्था ने शानदार ग्रोथ दिखाई है. दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रही है. वहीं इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही थी.
बता दें, आरबीआई ने दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी विकास दर का अनुमान लगाया था. इसके अलावा, कुछ एक्सपर्ट का मानना था कि भारत की जीडीपी दूसरी तिमाही के दौरान 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. लेकिन सारे एक्सपर्ट के अनुमान से बेहतर जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े सामने आए हैं.
41.74 लाख करोड़ रुपये जीडीपी अनुमान मैन्युफैक्चर सेक्टर का पिछले एक दशक से अर्थव्यवस्था में केवल 17 फीसदी का योगदान रहा है. सितंबर तिमाही में साल-दर-साल यह ग्रोथ 13.9 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में संशोधित 4.7% था. यह आंकड़ा सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी की गई हैं. इस डाटा के मुताबिक, जीडीपी 2023-24 की दूसरी तिमाही में 41.74 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 38.78 लाख करोड़ रुपये थी.
जीडीपी की तेज ग्रोथ पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद की बढ़ोतरी संख्या ग्लोबल स्तर पर ऐसे कठिन समय के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की लचीलापन और ताकत को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि हम अधिक अवसर पैदा करने, गरीबी का तेजी से उन्मूलन करने और अपने लोगों के लिए 'जीवनयापन में आसानी' में सुधार लाने के लिए तेज गति से विकास तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पिछले तिमाही में कैसी रही भारत की जीडीपी ग्रोथ गौरतलब है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान भारत की GDP की ग्रोथ 7.8 रही थी, जो एक साल यानी चार तिमाहियों के दौरान सबसे ज्यादा थी. वहीं उससे भी पहले मार्च 2023 तिमाही के दौरान जीडीपी की ग्रोथ 6.1 फीसदी रही. वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के दौरान लो बेस के चलते जीडीपी की ग्रोथ रेट 13.1 प्रतिशत थी.
आरबीआई ने लगाया था इतनी ग्रोथ का अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.5 फीसदी जीडीपी का लक्ष्य रखा है. वहीं केंद्रीय बैंक का मानना है कि दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी जीडीपी रहने की उम्मीद है, जबकि तीसरी तिमाही में 6 फीसदी और चौथी तिमाही में 5.7 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि कुछ एक्सपर्ट ने दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी में 6.7 फीसदी तक ग्रोथ का अनुमान लगाया था.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.