PSL 2022: मुल्तान की लगातार तीसरी जीत, आखिरी ओवर में छाए डेविड विली
AajTak
आखिरी ओवर में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को आठ रनोंं की आवश्यकता थी. लेकिन डेविड विली ने लगातार गेंदों पर सोहेल तनवीर और नसीम शाह को चलता कर मुल्तान को जीत दिला दी.
PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सातवें मुकाबले में मुल्तान सुलतान्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को छह रनोंं से मात दी. 175 रनोंं के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा की टीम एक गेंद बाकी रहते ऑलआउट हो गई. मुल्तान की यह लगातार तीसरी जीत रही. साथ ही, वह इस सीजन लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली पहली टीम है. Tim David achieved the impossible. Give him all the Sohan Halwa @MultanSultans! #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvMS pic.twitter.com/EyJ3rNCpoG
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.