
PoK के जेल से भागे 18 कैदी, 1 को मारी गई गोली, 6 को मिली थी मौत की सजा
AajTak
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. इस बीच, अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही जेल प्रमुख और कुछ अन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है.
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एक जेल से करीब 18 खतरनाक अपराधी भाग गए, जिनमें से 6 को मौत की सजा सुनाई गई है. एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना शुक्रवार को हुई जब रावलकोट जेल के एक कैदी ने जेल के गार्ड को पिस्तौल दिखाकर जेल की चाबियां लेने पर मजबूर किया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, भागने वाले 18 कैदियों में से 6 मौत की सजा पर थे और अन्य तीन आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. अधिकारी ने बताया कि भागने के दौरान एक अन्य कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह पांच साल की सजा काट रहा था.
कई अधिकारी बर्खास्त
पुलिस ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. इस बीच, अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही जेल प्रमुख और कुछ अन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है. पुलिस ने बताया कि कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: अब्दुल हमीद ने अकेले तोड़ दी थी पाकिस्तानी सेना की कमर, मोहन भागवत जा रहे उनके गांव
Samaa TV के मुताबिक, रावलकोट जेल के उप-अधीक्षक सहित सात अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है और सुरक्षा उल्लंघन की जांच शुरू कर दी गई है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.