PM Modi in Germany: 'भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहा जाता', जर्मनी में पीएम मोदी का भारतीयों को संबोधन
AajTak
PM Modi in Germany: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को जर्मनी पहुंचे जहां भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यह पीएम मोदी की दो महीने में दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह 2 मई को जर्मनी गए थे. पीएम मोदी शाम को म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में पहुंचे. अपने संबोधन की शुरुआत पीएम ने आपातकाल का जिक्र करते हुए की. पीएम मोदी ने कहा जो डेमोक्रेसी हमारा गौरव है, जो डेमोक्रेसी हर भारतीय के डीएनए में है उसे 47 साल पहले आज ही के दिन आपातकाल लगाकर डेमोक्रेसी को बंधक बनाने, डेमोक्रेसी को कुचलने का प्रयास किया गया. भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहा जाता है. देखें आगे क्या बोले पीएम मोदी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.