PM मोदी-शाह को नवनीत राणा की चिट्ठी, धमकी पर शिवसेना सांसद के खिलाफ हो एक्शन
AajTak
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में नवनीत राणा ने लिखा है कि मनसुख हिरेन की हत्या और सचिन वाजे के मामले को लेकर जब उन्होंने संसद में ठाकरे सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, तो संसद की लॉबी में ही शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दे दी.
एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से ही महाराष्ट्र में राजनीतिक गहमा गहमी जारी है. ऐसे में जहां एक तरफ उद्धव ठाकरे सरकार घिरी हुई है वहीं दूसरी तरफ एक और ऐसा मामला सामने आया है, जिससे शिवसेना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है. नवनीत राणा का कहना है कि संसद में उन्होंने ठाकरे सरकार पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दी है. हालांकि, अरविंद सावंत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को झूठा बताया है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में नवनीत राणा ने लिखा है कि मनसुख हिरेन की हत्या और सचिन वाजे के मामले को लेकर जब उन्होंने संसद में ठाकरे सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, तो संसद की लॉबी में ही शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दे दी. उनके मुताबिक शिवसेना सांसद ने उनसे कहा कि "तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे."चिट्ठी में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग अपनी चिट्ठी में नवनीत राणा ने अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि आज जिस तरह से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मुझे धमकी दी है, इससे न मेरा, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है. इसलिए मैं अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग करती हूं.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.