PM मोदी ने महाकुंभ में की पूजा, देखें संगम तट से आरती का वीडियो
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर स्नान किया. स्नान के दौरान वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया. इसके बाद भक्तिमय माहौल में PM मोदी ने संगम पर आरती की. इस दौरान, प्रधानमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. हालांकि, इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ में पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर स्नान किया. स्नान के दौरान वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया. इसके बाद भक्तिमय माहौल में PM मोदी ने संगम पर आरती की. इस दौरान, प्रधानमंत्री को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. हालांकि, इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे.
अमेरिका में अवैध रूप से रहते भारतीयों की घरवापसी शुरू हो चुकी. आज 205 भारतीय अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इनमें सबसे ज्यादा लोग पंजाब से हैं. इससे कुछ रोज पहले ही aajtak.in पंजाब के NRI बेल्ट कहलाते जालंधर और कपूरथला में ऐसे लोगों से मुलाकात की, जो यूएस से डिपोर्ट किए जा चुके. कुछ ऐसे चेहरे भी थे, जो कनाडा से 'लॉन्ग लीव' पर आ चुके हैं, कभी न जाने के लिए.
श्रद्धा वालकर हत्याकांड को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है. 2 साल बाद भी श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर के जख्म ताजा ही हैं. हर बार कोर्ट की सुनवाई में वह जाते हैं लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है. विकास वालकर ने कहा कि श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स अब तक उनको नहीं सौंपे गए हैं. उसका अंतिम संस्कार बाकी है.
अमेरिका में अवैध रूप से रहते भारतीयों की घरवापसी शुरू हो चुकी. आज 205 भारतीय अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इनमें सबसे ज्यादा लोग पंजाब से हैं. इससे कुछ रोज पहले ही aajtak.in पंजाब के NRI बेल्ट कहलाते जालंधर और कपूरथला में ऐसे लोगों से मुलाकात की, जो यूएस से डिपोर्ट किए जा चुके. कुछ ऐसे चेहरे भी थे, जो कनाडा से 'लॉन्ग लीव' पर आ चुके हैं, कभी न जाने के लिए.