PM मोदी के गांव में CM योगी का सपना साकार कर रहे हैं गुरु छैल बिहारी, दोनों को बताया महापुरुष
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस के जिस गांव को गोद लिया उसी गांव में एक ऐसे साधु हैं, जो सीएम योगी के सपने को साकार कर रहे हैं. वो कौन सा सपना है आप इस ग्राउंड रिपोर्ट में पढ़िए..
Ground Report: पीएम मोदी के गोद लिए हुए आदर्श गांव डोमरी में ज़ी हिन्दुस्तान की मुलाकात एक ऐसे साधु से हुई, जिसने सीधे शब्दों में पीएम मोदी और सीएम योगी को नेता नहीं महापुरुष की उपाधि दे दी.
साधु के वेश में गौ सेवक हमारी टीम जब मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के उस गांव पहुंची जिसे खुद पीएम ने गोद लिया है, तो वहां गंगा किनारे हमें एक मंदिर दिखा. मंदिर के पास कई सारे लोग बैठे थे. उनमें एक पंडित जी, दो-तीन गांव के लोग और कुछ अन्य लोग आपसी चर्चा में लगे हुए थे.
More Related News