PM को सुन अवाक रह गई, ये BJP कार्यकर्ताओं की नाकामी, कृषि कानूनों की वापसी बोलीं उमा भारती
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री का बयान आया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से उन्हें हैरानी हो रही है. हम लोगों को कानून के बारे में पूरी तरह से समझा नहीं पाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर अब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के इस फैसले से वो हैरान हैं. कृषि कानून के बारे में किसानों को नहीं समझा पाना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाकामी है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.