Mahakumbh 2025: आवाहन अखाड़े का अमृत स्नान, त्रिशुल-तलवार लेकर निकले नागा साधु
AajTak
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज तीसरे शाही स्नान का दिन है. जूना-आवाहन अखाड़े के नागा साधुओं ने संगम पर अमृत स्नान किया. हरगिरि जी महाराज के नेतृत्व में नागा साधुओं की फौज ने हर हर महादेव के नारे लगाते हुए संगम की ओर प्रस्थान किया. 52 हाथ की धर्म ध्वजा और देवताओं की पालकियां साथ थीं. नागा साधुओं ने अपने शस्त्र और विद्या का प्रदर्शन किया.VIDEO
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अगवा चार महीने के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने उस आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है जो बच्चे को लेकर फरार हुई थी. बच्चे की मां ने बताया कि वो अस्पताल में एक अज्ञात महिला को बच्चे की देखभाल के लिए छोड़कर दूध खरीदने गई थी, लेकिन जब वापस लौटी तो महिला और बच्चा दोनों गायब थे.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज तीसरे शाही स्नान का दिन है. जूना-आवाहन अखाड़े के नागा साधुओं ने संगम पर अमृत स्नान किया. हरगिरि जी महाराज के नेतृत्व में नागा साधुओं की फौज ने हर हर महादेव के नारे लगाते हुए संगम की ओर प्रस्थान किया. 52 हाथ की धर्म ध्वजा और देवताओं की पालकियां साथ थीं. नागा साधुओं ने अपने शस्त्र और विद्या का प्रदर्शन किया.VIDEO
Mahakumbh Third Amrit Snan: महाकुंभ में वसंत पंचमी के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान के तहत व्यवस्था संभाली जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है. इ
दिल्ली पुलिस ने बंबीहा और नीरज बवाना गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से गुरुग्राम में 14 जनवरी को हुई गोलीबारी का केस सुलझ गया है, जिसमें 24 राउंड फायरिंग की गई थी. पकड़े गए अपराधियों की पहचान सुनील यादव उर्फ लाला, ललित उर्फ राहुल और फहीम उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई है.