
PIB Fact Check: Income Tax की नहीं है कोई लॉटरी स्कीम, महिला सहायता योजना भी फर्जी
AajTak
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक Tweet में बताया कि इनकम टैक्स की एक लॉटरी (Income Tax Lottery Scam) के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) इस तरह की कोई लॉटरी स्कीम नहीं चलाता है.
जैसे-जैसे इकोनॉमी डिजिटल (Digital Economy) होती जा रही है, ठगी और धोखाधड़ी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं. मासूम लोगों को चूना लगाने के लिए शातिर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ये अपराधी सरकारी योजनाओं (Govt Schemes) का भी सहारा लेकर आम लोगों को झांसा देते हैं और उनकी गाढ़ी कमाई को चपत लगाते हैं. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इसी तरह के दो मामलों का खुलासा किया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कोई लॉटरी स्कीम नहीं
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक Tweet में बताया कि इनकम टैक्स की एक लॉटरी (Income Tax Lottery Scam) के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) इस तरह की कोई लॉटरी स्कीम नहीं चलाता है. पोस्ट में कहा गया, 'शातिर ठग ईमेल और मैसेज भेज रहे हैं, जिनमें फर्जी दावा किया जा रहा है कि अमुक व्यक्ति ने लॉटरी जीती है. इस तरह के लॉटरी स्कैम से बचें. इस तरह के कॉल, ईमेल और मैसेज पर अपनी निजी जानकारी या फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन नहीं दें.'
नहीं है कोई 'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना'
इसी तरह एक अन्य Tweet में पीआईबी फैक्ट चेक ने 'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना (Pradhanmantri Mahila Sahayata Yojana)' को फर्जी बताया है. पोस्ट में कहा गया, 'एक YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना' के तहत सभी महिलाओं को 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. ऐसी अफवाहों से सावधान रहें.'
संदिग्ध स्कीम के झांसे में आने से बचें

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.