Petrol-Diesel Price Today: लगातार 5वें दिन बढ़े दाम, जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
Zee News
Petrol-Diesel Price Today: इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 23.88 रुपये और डीजल 22.21 रुपये बढ़ चुका है. पिछले 20 वर्षों में 1 साल में पेट्रोल और डीजल के दाम में कभी इतनी बढ़ोतरी नहीं हुई.
नई दिल्ली: Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर इजाफा हुआ है. रविवार को लगातार पांचवें दिन तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की है. राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमतें भी उसी अंतर से बढ़कर 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
मुंबई में पेट्रोल का दाम 113.47 रुपये उधर, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब बढ़कर 113.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 104.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो सभी महानगरों में सबसे अधिक है.