
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज क्या है कीमत
AajTak
तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं, ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही कीमतों के मुताबिक अपडेट होती हैं. हालांकि, इसके बाद सरकार द्वारा लगाता गया टैक्स और सब्सिडी भी शामिल होती है. सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से आज, 20 जनवरी के लिए भी रेट अपडेट किए गए हैं. आइये जानते हैं क्या आपके शहर में आज बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम.
Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों द्वारा अपडेट की गई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मुताबिक आज यानी 20 जनवरी को भी कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए नए रेट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. सभी राज्यों में वाहन ईंधन की कीमतें जस की तस हैं. आइये जानते हैं, देश के अलग-अलग इलाकों में तेल की कीमतें क्या चल रही हैं.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार) को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है. जबकि गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर पर ही स्थिर है. इसके अलावा गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है.
महानगरों में तेल की कीमत
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है और कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
इस राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये है और डीजल 79.74 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल 113.65 रुपये की कीमत पर मिल रहा है और डीजल 98.39 रुपये लीटर बिक रहा है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.