Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल हो जाएगा महंगा! जानिए कब से कीमतों पर पड़ेगा असर
Zee News
Petrol Diesel Price: बजट में एथनॉल या बायोडीजल के मिश्रण के बिना बिकने वाले पेट्रोलियम उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया गया है. इसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ने का अनुमान है.
नई दिल्लीः Petrol Diesel Price: बजट में एथनॉल या बायोडीजल के मिश्रण के बिना बिकने वाले पेट्रोलियम उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया गया है. इससे देश के अधिकतर हिस्सों में डीजल के दाम एक अक्टूबर, 2022 से दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं. वहीं, पूर्वोत्तर जैसे कुछ क्षेत्रों में भी पेट्रोल की कीमतें बढ़ सकती हैं.
पेट्रोल में मिलाया जाता है एथनॉल फिलहाल गन्ने या अन्य खाद्यान्न से निकाले गए एथनॉल को 10 प्रतिशत के अनुपात में ही पेट्रोल में मिलाया जाता है. तेल के आयात पर निर्भरता को कम करने और किसानों को आय का एक अतिरिक्त स्रोत मुहैया कराने के लिए पेट्रोल में एथनॉल के मिश्रण की अनुमति दी गई है.