
Paytm के शेयरों में जोरदार तेजी, इस वजह से आज रॉकेट बना स्टॉक
AajTak
Paytm Share Today: पेटीएम के शेयरों में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले महीनों में ये 600 रुपये के पार जा सकता है. पेटीएम के शेयर पिछले साल नवंबर में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे.
पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. पेटीएम के शेयरों ने आज के कारोबार के दौरान करीब सात फीसदी की जोरदार छलांग लगाई है. आज की तेजी के साथ लगातार चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा और पेटीएम के शेयर 547.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. बीते दिन पेटीएम के शेयर 508.40 रुपये पर क्लोज हुए थे. आज इस स्टॉक ने 547.40 रुपये का इंट्रा डे हाई बनाया.
60 फीसदी टूटा है स्टॉक
पेटीएम का स्टॉक अपने पिछले क्लोजिंग के मुकाबले 7 प्रतिशत चढ़कर 547.40 रुपये के दिन के उच्च स्तर पर पहुंचा. बीएसई (BSE) पर आज कुल 5.99 लाख शेयरों ने हैंड बदले, जिनका कुल कारोबार 31.88 करोड़ रुपये था. कंपनी का एम-कैप (Mcap) 34,333.84 करोड़ रुपये रहा. पिछले पांच सत्रों में स्टॉक में 2.57 फीसदी की गिरावट आई थी. साल दर साल (YTD) आधार पर ये स्टॉक करीब 60 फीसदी टूटा है.
स्टॉक ने क्यों लगाई छलांग?
बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार, आईडीबीआई कैपिटल के कैपिटल हेड एके प्रभाकर ने कहा, 'बायबैक प्रपोजल के ऐलान की वजह से पेटीएम के शेयरों में तेजी आई है.' फिनटेक कंपनी पेटीएम इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 13 दिसंबर को बोर्ड की बैठक आयोजित करने वाली है. शेयर बायबैक प्रक्रिया के तहत एक कंपनी अपने शेयरों को निवेशकों या शेयरधारकों से वापस खरीदती है. आमतौर इसकी कीमत मार्केट प्राइस से अधिक होती है.
क्या अभी खरीदना चाहिए?

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.