Panna पहनने के हैं ढेरों Benefits, जानिए इसे पहनने का सही Time और Process
Zee News
बुध (Budh) ग्रह के प्रतिनिधि रत्न पन्ना (Panna) को पहनने के बहुत लाभ हैं. इसे पहनने से न केवल धन-दौलत बढ़ती है, बल्कि पर्सनालिटी में भी जबरदस्त निखार आता है.
नई दिल्ली: ज्योतिष की रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) विद्या में हर ग्रह को सशक्त करके उससे अच्छे फल पाने के लिए विभिन्न रत्न (Gemstones) पहनने की सलाह दी गई है. 9 ग्रहों के ये 9 रत्न बहुत असरकारक होते हैं. इन्हीं में से एक है बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करने वाला पन्ना रत्न (Emerald Gemstone). हरे रंग का यह पत्थर या रत्न बुद्धि, अच्छी मानसिक स्थिति, कंसंट्रेशन, व्यापार और वाक्चातुर्य आदि को बढ़ाने वाला है. आज इस रत्न के बारे में विस्तार से जानते हैं. वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ राशि वाले जातकों के लिए पन्ना धारण करना शुभ होता है. वहीं सिंह, धनु और मीन राशि वालों की कुंडली (Kundali) के अनुसार कुछ स्थितियों में यह रत्न पहना जा सकता है, लेकिन मेष, कर्क और वृश्चिक वालों को पन्ना गलती से भी नहीं पहनना चाहिए. वैसे तो वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुम्भ राशि वालों लगभग सभी जातकों के लिए पन्ना लाभदायी है, लेकिन विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए यह खासतौर पर बहुत शुभ होता है.More Related News