Palmistry: हाथ में यहां पर हो क्रॉस का निशान तो होती है अकाल मौत, भाग्य भी बताती है यह जगह
Zee News
हथेली में शनि पर्वत (Shani Parvat) पर बनी रेखाएं, आकृतियां व्यक्ति का भाग्य (Luck) बताती हैं. साथ ही दुर्घटना, बीमारी और अकाल मृत्यु के भी संकेत देती हैं.
नई दिल्ली: व्यक्ति का भाग्य (Luck) उसकी कुंडली के ग्रहों और हाथ की रेखाओं से पता चलता है. हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shatra) के मुताबिक शनि पर्वत (Shani Parvat) भाग्य का स्वामी होता है. इसकी स्थिति और इस पर बनी रेखाएं, इस तक आने वाली रेखाएं व्यक्ति के भाग्य के बारे में कई राज खोलती हैं. इसके अलावा यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं, बीमारियों (Accidents-Disease) के बारे में भी बताता है. शनि पर्वत हाथ की सबसे बड़ी उंगली के नीचे होता है. आज हम शनि पर्वत की रेखाओं-चिह्नों के जरिए भविष्य के बारे में जानते हैं. - शनि पर्वत पर वर्ग या चौकोर आकृति शुभ होती है. ऐसे लोगों की जिंदगी में संकट आ जाए तो भी यह उससे साफ बच निकलते हैं.More Related News