Palmistry: लड़कियों की हथेली में हों ये चिन्ह तो मिलती है अपार धन-दौलत-सफलता, जानें अपना लक
Zee News
हथेली, उंगलियों के पोरों में बने कुछ चिन्ह (Mark) बेहद शुभ होते हैं. खासकरके यदि यह चिन्ह लड़कियों (Girls) के हाथ में हों तो उनका पूरा परिवार सुख-समृद्धि भरी जिंदगी जीता है.
नई दिल्ली: हस्तरेखा (Hast Rekha) शास्त्र के जरिए जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जाना जा सकता है. इसके अलावा हथेली (Palm) पर बनने वाले चिन्ह कई शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. ये चिन्ह महिलाओं और पुरुषों (Womwn-Men) के बारे में अलग-अलग संकेत देते हैं. कुछ चिन्ह ऐसे होते हैं जो महिलाओं (Women) के लिए बहुत शुभ होते हैं. जिन लड़कियों-महिलाओं के हाथ में ये चिन्ह होते हैं वे बहुत सौभाग्यशाली (Lucky) होती हैं. उन्हें जिंदगी में धन-दौलत (Wealth), अच्छा जीवनसाथी, खुशियां सब मिलती हैं. - जिन लड़कियों के हाथ में कमल के फूल जैसा चिन्ह हो उन्हें देवी लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इनके पास हमेशा खूब धन-दौलत रहती है और जिंदगी बेहद सुख में गुजरती है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.