![Palash Sen भी हुए कोरोना का शिकर, ले चुके थे वैक्सीन का पहला डोज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/11/803482-palash-sen.jpg)
Palash Sen भी हुए कोरोना का शिकर, ले चुके थे वैक्सीन का पहला डोज
Zee News
अब यूफोरिया बैंड के फ्रंटमैन और सिंगर पलाश सेन (Palash Sen) कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी है. वह वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का गहरा असर नजर आ रहा है. आम लोगों के साथ कई सेलेब्रिटीज के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब यूफोरिया बैंड के फ्रंटमैन पलाश सेन (Palash Sen) कोविड की वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए. गायक ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में अपनी सेहत की जानकारी दी. पलाश सेन (Palash Sen) ने लिखा, 'सभी को नमस्कार. आज अच्छी खबर नहीं है. लेकिन आज मैं एक नई लड़ाई शुरू कर रहा हूं. दुर्भाग्य से, मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं. मैं घर में ही अलग-थलग रह रहा हूं.'More Related News