
Pakistan Political Crisis: इमरान खान की आखिरी 'उम्मीद', कम वोट पाकर भी ऐसे बच सकती है सरकार
AajTak
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में इमरान खान के पास अपनी कुर्सी बचाने का एक रास्ता अब भी बचा हुआ है. इमरान ने उसका दांव चल दिया है. अगर 3 अप्रैल को विपक्ष 172 वोट हासिल नहीं कर पाया तो इमरान की कुर्सी बची रहेगी.
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार संकट में आ गई है. इमरान की अपनी ही पार्टी के दो दर्जन विधायक बागी हो गए हैं. सहयोगियों ने भी साथ छोड़ दिया है. इसके बाद अब इमरान की सरकार संसद में नंबर गेम में फंसती दिख रही है. हालांकि, इमरान के पास अब भी एक रास्ता है जिससे उन्हें सरकार बचाने की उम्मीद है.
क्या है वो रास्ता?
- पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं. सरकार बनाने और गिराने के लिए 172 वोटों की जरूरत है.
- 172 वोट अविश्वास प्रस्ताव को पास कराने के लिए भी चाहिए. चूंकि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष लेकर आया है, इसलिए उसे 172 वोट दिखाने होंगे.
- अगर 3 अप्रैल को विपक्ष 172 वोट से इस प्रस्ताव को पास नहीं करवा पाया तो इमरान की सरकार बच जाएगी.
इमरान खान की रणनीति क्या है?

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.