
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान का अपने घर में हुआ बुरा हाल... कहीं छिन ना जाए बाबर आजम की कप्तानी!
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन हालिया समय में कुछ खास नहीं रहा है. पहले ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड के हाथों उसे अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम की कप्तानी पर तलवार लटक रही है. साथ ही पीसीबी चीफ रमीज राजा की कुर्सी भी खतरे में हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहले ही 2-0 से गंवा चुकी है और अब तीसरा टेस्ट मैच भी उसके हाथ से लगभग निकल चुका है. कराची में खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान की टीम हार लगभग पक्की हो गई. 167 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन 112 रन बनाए थे और वह टारगेट हासिल करने से महज 55 रन दूर है. यानी कि इंग्लिश टीम पाकिस्तान का 3-0 से सफाया करने के करीब है.
हार पर हार झेल रही पाकिस्तान टीम
देखा जाए तो पाकिस्तान टीम अपने होम सीजन में इस साल लगातार तीन टेस्ट मुकाबले हार चुकी है और चौथी हार भी उसके करीब है. इंग्लैंड से पहले उसे ऑस्ट्रेलिया ने भी एक टेस्ट मैच में हरा दिया था. देखा जाए तो साल 1959 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को अपने घर में टेस्ट मैचों में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. हार के चलते पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 से भी बाहर हो गई है. अगर टीम का परफॉर्मेंस नहीं सुधरा तो उसे न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
क्लिक करें- 18 साल के रेहान अहमद ने पाकिस्तान के छुड़ाए पसीने
इंटरनेशनल क्रिकेट की हुई वापसी लेकिन...
पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की तो वापसी हो गई लेकिन घर में उसके प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिरता चला रहा है. गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद काफी सालों तो किसी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. लगभग 10 साल बाद श्रीलंका की टीम ने ही पाकिस्तान में खेलकर इस सूखे को खत्म किया. उसके बाद से जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों ने भी वहां का दौरा किया है. न्यूजीलैंड की टीम भी इसी महीने दो टेस्ट और तीन वनडे के लिए पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.