Pakistan: सरकार गिरते ही इमरान खान की पार्टी में मतभेद, फवाद चौधरी और शाह महमूद कुरैशी आमने-सामने
AajTak
Shah Mahmood Qureshi vs Fawad Chaudhry: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से हटते ही इमरान खान की पार्टी में उठापटक शुरू हो गई है. PTI के दो बड़े नेता शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी नेशनल असेंबली से सभी सदस्यों के इस्तीफे के मसले पर खुलकर आमने- सामने आ गए हैं.
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरते ही उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) में मतभेद खुलकर नजर आने लगा है. पार्टी के नेता एक ही मुद्दे पर विरोधाभासी बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. इस तरह की स्थिति तब बन गई, जब इमरान सरकार में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) और पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) एक मुद्दे पर आमने-सामने आ गए.
दरअसल, 9 अप्रैल की देर रात इमरान खान की सरकार गिर गई थी. उनके खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था. इसके ठीक अगले दिन 10 अप्रैल की दोपहर में PTI नेता फवाद चौधरी और उनकी पार्टी के साथ सबसे मजबूत गठबंधन के तहत जुड़े हुए आवामी मुस्लिम लीग के अध्यक्ष शेख राशिद ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. इस दौरान दोनों ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के नेशनल असेंबली सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला किया है.
कुरैशी और चौधरी की बात एक-दूसरे के विपरीत
फवाद चौधरी और शेख रशीद की प्रेस कांफ्रेंस के बाद शाम को पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने स्पष्ट किया कि पार्टी के सभी सदस्यों ने अभी तक नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने का फैसला नहीं किया है. पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज के एक कार्यक्रम में कुरैशी ने कहा कि इमरान खान की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई. मीटिंग में चर्चा की गई कि क्या शहबाज शरीफ के सामने पीएम के चुनाव के लिए PTI उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम को अंतिम रूप देना सही है? साथ ही मौजूद हालातों में पार्टी को नेशनल असेंबली में रहना चाहिए या नहीं? इस पर भी बात हुई. हालांकि, इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका.
कुरैशी ने इमरान के पाले में फेंकी गेंद
पार्टी के नेशनल असेंबली सदस्यों के सामूहिक इस्तीफे के बारे में कुरैशी ने कहा कि इमरान खान जो चाहेंगे, वही होगा. वे जो भी निर्णय लेंगे, सभी को स्वीकार होगा. हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है. इमरान सभी की राय सुनने के बाद ही कोई फैसला लेते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि हमें असेंबली के अंदर विरोध करना चाहिए और बाहर जनता से भी संपर्क में रहना चाहिए. ज्यादातर सदस्यों का भी यही मानना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.