Pakistan के नेता का फरमान, 18 की उम्र में नहीं कराई बच्चों की शादी तो मां-बाप पर लगेगा जुर्माना
Zee News
पाकिस्तान एक बार फिर अपने अजीबोगरीब फैसलों के कारण विवादों में आ गया है. इस बार MMA पार्टी के एक नेता ने सिंध प्रांतीय विधान सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें 18 साल की उम्र में शादी को अनिवार्य करने की बात कही गई है.
कराची: पाकिस्तान (Pakistan) में मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल पार्टी (MMA) के नेता सईद अब्दुल रशीद (Saeed Abdul Rashid) ने हाल ही एक प्रस्ताव पेश किया है जो 18 साल की उम्र के लोगों के लिए शादी को अनिवार्य कर देगा. साथ ही इसका पालन नहीं करने वाले माता-पिता पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसके पीछे तर्क है कि इससे 'बलात्कार' जैसी दूसरी अनैतिक घटनाओं पर रोक लगेगी. 'सिंध अनिवार्य विवाह अधिनियम, 2021' नाम के इस प्रस्ताव में ऐसे माता-पिता पर कार्रवाई की बात कही गई है, जिनके बच्चे 18 साल की उम्र पार कर चुके हों और तब भी अविवाहित हों. विधेयक के मुताबिक, अभिभावकों को इस देर के पीछे का उचित कारण जिले के डिप्टी कमिश्नर को बताना होगा. ऐसे में अगर अधिकारी को वजह सही नहीं लगी तो उनपर कार्रवाई करते हुए 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.More Related News