
Pakistan: किसने खेला इमरान खान के साथ डबल गेम? बोले- मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी
AajTak
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में बाजवा का सैन्य प्रमुख के तौर पर कार्यकाल बढ़ाने पर अफसोस जताया. खान ने कहा कि उन्होंने बाजवा पर बेइंतहा भरोसा किया था. लेकिन बाजवा ने उनके साथ डबल गेम खेला.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने बाजवा पर उनके साथ डबल गेम खेलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 2019 में बाजवा का कार्यकाल बढ़ाना उनकी सबसे बड़ी गलती थी.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को एक स्थानीय चैनल को दिए इंटरव्यू में बाजवा का सैन्य प्रमुख के तौर पर कार्यकाल बढ़ाने पर अफसोस जताया. खान ने कहा कि उन्होंने बाजवा पर बेइंतहा भरोसा किया था.
इमरान खान (70) को इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था. उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा मुझसे जो भी कहते थे, मैं आंख मूंदकर उस पर यकीन कर लेता था क्योंकि हमारे हित एक जैसे ही थे. हमारा मकसद देश को बचाना था.
बाजवा के डबल गेम पर आईबी ने चेताया था
खान ने यह भी दावा किया कि उन्हें खुफिया ब्यूरो (आईबी) से रिपोर्ट्स मिली थी कि उनकी सरकार के खिलाफ डबल गेम खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उस समय सेना नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग के संपर्क में थी. ये लोग मिलकर षडयंत्र रच रहे थे.
खान ने कहा, जब भी मैं जनरल बाजवा से सरकार के तख्तापलट को लेकर बात करता था. वह कहते थे कि सरकार का गिरना संभव नहीं है. वह कहते थे कि हमें देश में निरंतरता (Sustainability) चाहिए. मैंने अपने वित्त मंत्री शौकत तारिन को उनके पास भेजा था, जो लगभग दो घंटे तक उन्हें समझाते रहे कि सरकार गिरने का क्या-क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. लेकिन उस समय सेना प्रमुख विपक्षी पार्टियों से डील कर रहे थे जबकि दूसरी तरफ मुझे राजनीतिक समर्थन का आश्वासन दे रहे थे.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.