
PAK: स्वात पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 की मौत, तीन इमारतें भी ध्वस्त
AajTak
यह हमला स्वात जिले के काबुल में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) में हुआ. इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पुलिस स्टेशन के भीतर दो विस्फोट हुए, जिसमें इमारत पूरी तरह से नष्ट हो गई.
पाकिस्तान में स्वात जिले एक पुलिस स्टेशन पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में दस लोगों की मौत हो गई, जिनमें आठ पुलिसकर्मी हैं. फिलहाल घायलों की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है.
यह हमला स्वात जिले के कबाल में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) में हुआ. इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पुलिस स्टेशन के भीतर दो विस्फोट हुए हैं, जिसमें इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गई.
डीपीओ स्वात शफीउल्लाह ने इसे आतंकी हमला बताते हुए कहा कि विस्फोट की वजह से तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं. विस्फोट के तुरंत बाद आग भी लगी.
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी इमदाद ने बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चला है रात आठ बजनकर 20 मिनट पर पुलिस स्टेशन परिसर के भीतर विस्फोट हुआ. इस परिसर में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) का ऑफिस और एक मस्जिद भी है.
खैबर पख्तूनख्वाह के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान का कहना है कि पूरे प्रांत में सुरक्षा अधिकारियों को हाई अलर्ट कर दिया है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट के बाद कई लोग मलबे के अंदर दब गए. घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया. आसपास के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.