Pak स्टार फवाद खान की पॉपुलैरिटी से इंडियन एक्टर्स को था खतरा? एक्टर ने दिया ये जवाब
AajTak
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने बॉलीवुड में जो काम किया उसे जमकर तारीफ़ मिली. इस काम के चलते फवाद आज भी इंडियन ऑडियंस में अच्छे-खासे पॉपुलर हैं. लेकिन क्या उनकी पॉपुलैरिटी इंडियन एक्टर्स के लिए खतरा बन गई थी? फवाद ने इस सवाल का जवाब दिया है.
'हमसफर' और 'जिंदगी गुलजार है' जैसे शोज ने पाकिस्तानी स्टार फवाद खान को उनके अपने देश ही नहीं, भारत में भी जमकर पॉपुलैरिटी दिलाई थी. 2014 में जब पाकिस्तान ने फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड डेब्यू किया तो उनके काम को भारत की ऑडियंस ने भी खूब सराहा. अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी, हैंडसम लुक्स और शानदार एक्टिंग से फवाद देखते ही देखते भारतीय दर्शकों में जमकर पॉपुलर हो गए.
करण जौहर की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में फवाद के काम को क्रिटिक से लेकर जनता तक ने खूब प्यार दिया. 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने पर बैन लगा. मगर इससे पहले फवाद करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर के साथ काम कर चुके थे. बैन की वजह से फवाद दोबारा बॉलीवुड में काम नहीं कर पाए. लेकिन आज भी वो इंडियन ऑडियंस में जबरदस्त पॉपुलर हैं. अब फवाद ने बताया है कि बॉलीवुड में काम करने का उनका अनुभव कैसा था और क्या उनकी पॉपुलैरिटी इंडियन एक्टर्स के लिए खतरा बन रही थी?
इंडियन एक्टर्स के लिए खतरा थे फवाद? अहमद अली भट्ट के पॉडकास्ट एक्सक्यूज मी पर बात करते हुए फवाद ने भारत में काम करने के अनुभव पर बात की. जब फवाद से पूछा गया कि क्या उनकी पॉपुलैरिटी, भारतीय एक्टर्स के लिए टेंशन की बात बन गई थी? तो फवाद ने कहा कि ये एक चैलेंजिंग सवाल है, मगर उन्हें भारत में जनता ने बहुत प्यार दिया. फवाद ने कहा, 'मुझे बहुत प्यार मिला वहां पर'.
फवाद ने माना कि हर इंडस्ट्री की अपनी पॉलिटिक्स होती है, चाहे भारत हो या पाकिस्तान. फवाद ने कहा कि सारा फर्क इस बात से पड़ता है कि अपनी इंडस्ट्री में एक्टर किस तरह बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा आया जब उनकी पीआर टीम उनका नाम और बढ़ाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने लो-प्रोफाइल रहना चुना, फवाद ने कहा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बहुत ज्यादा दिखने के मुकाबले, कम दिखना एक्टर की मार्किट के लिए ज्यादा अच्छा रहता है.
इंडिया में कैसा रहा फवाद का अनुभव? तीन फिल्मों से ही इंडियन ऑडियंस में खूब पॉपुलर हो चुके फवाद ने कहा कि बॉलीवुड में काम करने का उनका अनुभव बहुत यादगार रहा. उन्होंने बताया कि 'खूबसूरत' के लिए राजी होते वक्त उन्होंने ज्यादा नहीं सोचा था और फिल्म के प्रोसेस का हिस्सा बनने को एन्जॉय किया था. 'कपूर एंड सन्स' को 'जीवन में एक बार आने वाला अनुभव' बताते हुए फवाद ने कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा होने पर खुद को बहुत ब्लेस्ड फील करते हैं.
इस बातचीत में फवाद ने कहा कि उन्हें भारत में काम करने के जो भी मौके मिले उसके लिए वो बहुत शुक्रगुजार हैं और यहां बॉलीवुड इंडस्ट्री और लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला. फवाद की बात करें तो वो अभी से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के ग्रेट एक्टर्स में गिने जाने लगे हैं. 2022 में आई उनकी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म है.