
PAK: बलूचिस्तान के CM पर फेंके जूते-चप्पल और बोतलें, विधानसभा में जमकर हंगामा
AajTak
बलूचिस्तान विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र बुलाया गया. लेकिन इस इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. हालात ऐसे बन गए कि मुख्यमंत्री कमाल के ऊपर विधानसभा में ही हमला बोल दिया गया. उनके ऊपर बोतलें, जूते, चप्पल फेंके गए.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल (Balochistan CM Jam Kamal) को विधानसभा के बाहर ही घेर लिया गया. यही नहीं विधानसभा के अंदर जाने के बाद विपक्ष के सदस्यों ने उन पर पानी की बोतलें फेंककर मारीं. मुख्यमंत्री जाम कमाल पर जूते और चप्पल भी बरसाए गए. दरअसल, बलूचिस्तान विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र बुलाया गया. लेकिन इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ. हालात ऐसे बन गए कि मुख्यमंत्री कमाल के ऊपर विधानसभा में ही हमला बोल दिया गया. उनके ऊपर बोतलें, जूते, चप्पल फेंके गए.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.