
PAK: निगेटिव आई भारतीय अधिकारी की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट, पॉजिटिव था रैपिड टेस्ट
AajTak
शनिवार को अटारी में भारतीय उच्चायोग में तैनात स्टाफ कर्मचारी की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. 17 लोगों की टीम जिसमें राजनयिक, अधिकारी और अन्य स्टाफ सदस्य शनिवार को पाकिस्तान जाने के लिए रवाना हुए थे, इन्हें इस्लामाबाद जाना था.
अटारी बॉर्डर पार कर इस्लामाबाद जा रहीं भारतीय उच्चायोग के अधिकारी की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आई है. इससे पहले रैपिड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद इस्लामाबाद जा रहे 12 लोगों की टीम को क्वारनटीन कर दिया गया था. शनिवार को अटारी में भारतीय उच्चायोग में तैनात स्टाफ कर्मचारी की पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. 12 लोगों की टीम में राजनयिक, अधिकारी और अन्य स्टाफ सदस्य शामिल थे. ये लोग शनिवार को पाकिस्तान जाने के लिए रवाना हुए थे. इन्हें इस्लामाबाद जाना था.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.