
PAK: इनकम टैक्स ऑफिस से लीक हुई थी बाजवा की संपत्ति डिटेल, पत्नी और समधी के पास इतनी जायदाद
AajTak
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. पाकिस्तान के जनरलों के बीच उनकी फेयरवेल पार्टियां हो रही हैं, लेकिन इस बीच उनकी संपत्ति के खुलासे ने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. पाकिस्तान में अब इस लीक की जांच हो रही है.
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. पाकिस्तान के जनरलों के बीच उनकी फेयरवेल पार्टियां हो रही हैं, लेकिन इस बीच उनकी संपत्ति के खुलासे ने पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. पाकिस्तान में अब इसकी जांच हो रही है.
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी लीक करने वाले शख्स की पहचान हो गई है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसाक डार ने कहा कि दो लोगों ने आर्मी चीफ बाजवा और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की सूचना मीडिया में लीक की है. इसाक डार ने कहा कि इस मामले में जांच को मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. यानी कि इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री इसाक डार ने कहा कि आर्मी चीफ की इनकम टैक्स की जानकारी लीक करना अवैध है. इसाक डार ने कहा, "मैंने अंतरिम रिपोर्ट देखी है. मुझे आज अंतिम रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि टैक्स लीक करने वाला एक शख्स लाहौर से है जबकि दूसरा रावलपिंडी से हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि क्या उन्हें इन दस्तावेजों को देखने की अनुमति थी.
टैक्स ऑफिस से लीक हुई टैक्स डिटेल
इसाक डार ने समझाया, "इस बात की संभावना है कि इसमें शामिल कुछ व्यक्तियों के पास आयकर रिकॉर्ड देखने का अधिकार हो सकता है क्योंकि रावलपिंडी में एक टैक्स सर्कल है जहां आकलन होता है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच का आदेश दिया गया था क्योंकि किसी के टैक्स डिटेल का खुलासा करना अवैध था, सिवाय जब अदालत ने इसके लिए आदेश जारी किया हो.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.