Oppo Enco Air Earbuds: एक बार चार्ज के बाद 24 घंटे सुन सकेंगे गाना, जानें कुछ खास फीचर्स
Zee News
फोन का क्रेज तो लोगों में काफी होता है साथ ही कई लोगों को अच्छे ब्रांड का ईयरफोन का इस्तेमाल करना भी बेहद पसंद होता है. ईयरफोन पसंदीदा लोगों के लिए OPPO अपना नया Oppo Enco Air True Wireless Stereo (TWS) earbuds लेकर आ रहा है. इसकी घोषणा कंपनी इटली में पहले ही कर चुकी है.
नई दिल्ली: फोन का क्रेज तो लोगों में काफी होता है साथ ही कई लोगों को अच्छे ब्रेंड का ईयरफोन का इसतेमाल करना भी बेहद पसंद होता है. ईयरफोन पसंदीदा लोगों के लिए OPP अपना नया Oppo Enco Air True Wireless Stereo (TWS) earbuds लेकर आ रहा है. इसकी घोषणा कंपनी इटली में पहले ही कर चुकी है. कंपनी अब इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे Oppo K9 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा. खास बात यह है कि इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.2 की सुविधा मिलेगी. आइये जानत हैं कुछ खाछ बातें. फीचर्स -Oppo Enco Air कॉल नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है जो AI फंक्शनैलिटी के साथ डुअल माइक्रोफोन का उपयोग करता है. कंपनी का कहना है कि यह Human Binaural Hearing System की तरह काम करता है, जो रियल टाइम में मानव आवाजों को ट्रैक करने और उन्हें बैकग्राउंड नॉइस से अलग करने की अनुमति देता है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.